About us

Hello dosto,
                   Mera name hai Bibhash deka. Me assam e hu aur aap ko mere is blogg me daily current affair,news,ssc,railway etc exam ki preapration ke liye post aur pdf milenge....

General knowledge test


 साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? अशोक

यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? कर्नाटक

 मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? भारत-चीन

प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? तना

श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20 Hz से 20000 Hz

 मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? बिहार

 विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? नेपाल

 किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? गोदावरी

निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? नीलम संजीवा रेड्डी

संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? गंगा-ब्रह्मपुत्र

 सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ? लोथल

 किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? अमीर खुसरो

 विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार

 योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री

 वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन

इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? मिहिर सैन

एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ? 746 वाट

पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? पृष्ठीय तनाव

वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ? अवतल

आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? प्रकाश के अपवर्तन के कारण

वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ? हीलियम

ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है? आँख

विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? वेलेंटाइना तेरेश्कोवा

'ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन' पुस्तक के लेखक कौन थे? चार्ल्स डार्विन

सिनेबार किस धातु का अयस्क है? पारा या मरकरी

कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ? लैक्टोमीटर

"हाइड्रोजन बम्ब" किस सिद्धांत पर आधारित है ? नाभिकीय संलयन


11 दिसंबर को यूनिसेफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

यूनीसेफ की स्थापना 11 दिसंबर, 1946 को द्वितीय विश्वयुद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी।

इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क (अमेरिका) में है।

यूनिसेफ 190 देशों और क्षेत्रों में बच्चों के जीवन को बचाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने बचपन से किशोरावस्था तक अपनी क्षमता को परिपूर्ण करने में उनकी मदद करने के लिये काम करता है।

यूनिसेफ सभी बच्चों की रक्षा करने हेतु सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने और नीतियों को बढ़ावा देने के लिये दुनिया भर के भागीदारों के साथ काम करता है।

 जोजिला दर्रा जम्मू और कश्मीर में जास्कर श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध दर्रा है।

 इसके द्वारा श्रीनगर और लेह सड़क मार्ग से जुड़ते हैं।

 यह दर्रा समुद्र तल से लगभग 3528 मीटर (11575 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। ज़ोजिला दर्रा श्रीनगर को कारगिल और लेह से जोड़ता है।

 सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) द्वारा इसे वर्ष की अधिकतर अवधि तक खोले रखने की कोशिश की जाती रही है।

 इस दर्रे की देखभाल और इस पर से बर्फ हटाने के लिए 'सीमा सड़क संगठन' द्वारा एक 'बीकॅान फोर्स' की स्थापना भी की गयी है।

 शरीनगर-ज़ोजिला मार्ग को केंद्र सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय राजमार्ग-1डी' के रूप में घोषणा की गयी है।

 सन 1948 में पाकिस्तान ने इस दर्रे पर क़ब्ज़ा कर लिया था, परन्तु भारतीय सेना ने आश्चर्यजनक रूप से इतनी ऊंचाई पर टैंको का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेशन 'बाइसन' के तहत इस पर पुनः कब्ज़ा कर लिया।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment