भारतीय रिज़र्व बैंक महत्वपूर्ण प्रश्न
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी!
भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय मुम्बई में स्थित है!
प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन 1937 में मुम्बई आ गया!
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गर्वनर शक्ति कांत दास है!
शक्तिकांत दास तमिलनाडु के 1990 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
वे भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है।
यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
यद्यपि ब्रिटिश राज के दौरान प्रारम्भ में यह निजी स्वामित्व वाला बैंक हुआ करता था परन्तु स्वतन्त्र भारत में 1 जनवरी 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। उसके बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रमुख कार्य
● बैंक नोटों के निर्गम को नियन्त्रित करना, भारत में मौद्रिक स्थायित्व प्राप्त करने की दृष्टि से प्रारक्षित निधि रखना और सामान्यत: देश के हित में मुद्रा व ऋण प्रणाली परिचालित करना।"
● मौद्रिक नीति तैयार करना, उसका कार्यान्वयन और निगरानी करना।
● वित्तीय प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करना।
● विदेशी मुद्रा का प्रबन्धन करना।
● मुद्रा जारी करना, उसका विनिमय करना और परिचालन योग्य न रहने पर उन्हें नष्ट करना।
● सरकार का बैंकर और बैंकों का बैंकर के रूप में काम करना।
● साख नियन्त्रित करना।
● मुद्रा के लेन देन को नियंत्रित करना
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
रिज़र्व बैंक का गठन (सरकारी निदेशक) जिनमें एक पूर्णकालिक गवर्नर और अधिकतम चार उप गवर्नर होते है। तथा
(गैर सरकारी निदेशक) जिनमें सरकार द्वारा नामित: विभिन्न क्षेत्रों से दस निदेशक और एक सरकारी अधिकारी होते है,से मिलकर होता है!
0 comments:
Post a Comment